गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस को लेकर गिरिडीह ओलंपिक संघ द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसको लेकर सभी पहले झंडा मैदान में एकत्रित हुए और फिर साइक्लिंग कर टॉवर चौक आदि होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंचे।
बताया गया कि साइक्लिंग से शरीर स्वस्थ होता है। साथ ही पर्यावरण भी दूषित नहीं होता है। इसलिए लोगों को नियमित रुप से साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। महासचिव प्रदीप दाराद ने बताया कि कल पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गिरिडीह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गुलाम रब्बानी ,महासचिव प्रदीप दाराद, रितेश सिन्हा, नुरुल होदा, त्रिभुवन दयाल, नवीन सिन्हा,गिरिडीह ताइक्वांडो संघ के सचिव अमित स्वर्णकार , गिरिडीह वुशु संघ के रोहित राय,पिकल बॉल संघ के रोहित श्रीवास्तव, प्रभात कुमार,अमित गुप्ता,संजीत कुमार,विकाश कुमार,चाहत, दीपक सिन्हा, संजीव सिन्हा,मृत्युंजय सिंह, भारत साव,दीपक, प्रिंस राज,निखिल, समीर तांती,सूर्यदीप,राकेश भारती,उदय कुमार दास आदि उपस्थित थे।