
जिले भर से फोटोग्राफर हुए सम्मिलित
गिरिडीह : फुजी फिल्म और झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल तथा गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा होटल गार्डन व्यू में मंगलवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
वर्कशॉप फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी दी गई तथा फोटोग्राफी के तकनीकों को बारीकी से समझाया गया. जिसमें मुख्य रुप से फुजी फिल्म के मेंटर डी.के. पटनायक, मेंटर बाप्पी घोषाल, ईस्टन हेड राकेश सोनी तथा झारखंड के मुख्य प्रतिनिधि के रूप में सुमन कुमार उपस्थित हुए. मौके पर इनके द्वारा फोटोग्राफी के गुरु को सिखाया गया.

विज्ञापन
इस वर्कशॉप में गिरिडीह जिले स्थित विजय स्टूडियो के विजय बरनवाल से तथा अलख देव मालाकार ने भी अपने पिछले 25 वर्षों के अनुभव को फोटोग्राफरों के साथ शेयर किया.इस दौरान फोटोग्राफी के लिए मॉडल के रूप में मिस प्रिया झा के द्वारा फोटोग्राफी के नए आयाम से अवगत कराया गया. इससे लाभान्वित होकर सभी फोटोग्राफरों ने मेंटर और कंपनी की बहुत तारीफ की.
वर्कशॉप में गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव आफताब आलम, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार कन्धवे, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, अशोक कुमार सिन्हा, टिंकू केसरी, परवेज आलम, सुदीप दास समेत पूरे जिले भर से आए हुए 60 फोटोग्राफर सम्मिलित हुए.