
गावां : प्रखंड स्थित डाबर में मंगलवार की सुबह मधुमक्खी काटने से एक 40 वर्षीय महिला जख्मी हो गई। बता दें कि डाबर निवासी अंपी देवी पति सुरेश प्रसाद यादव मंगलवार की सुबह घर से ज्योंही बाहर निकली कि पास के बरगद पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ता पर चील ने चोंच मार दिया जिससे मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर अचानक हमला बोल जख्मी कर दिया। जिसे बाद में परिजनों के सहयोग से उसे गावां अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।