
गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड में बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतका देवरी के हरला पंचायत के रामुशरण गांव के पूरण यादव की पत्नी गुड़िया देवी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के 4 छोटे छोटे बच्चे भी हैं.

विज्ञापन
बताया गया कि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुड़िया देवी का बंध्याकरण करवाया गया था. ऑपरेशन के बाद उसे शाम को घर ले जाया गया. वहीं गुरुवार की सुबह 3 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.