
गिरिडीह : सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन दिनों अपने कार्य प्रणाली और निरंतर एकेडमिक कार्य के वृद्धिकरण के लिए चर्चित है। इस कड़ी में शुक्रवार को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक वेबिनार आयोजन किया गया।इस वेबिनार का शीर्षक था “कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अवसर” वेबिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर ए.सी.सी. लिमिटेड के उत्पादन प्रबंधक आयुष श्रीवास्तव थे।
यह वेबिनार संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा आयोजित कराया गया था।इस वेबिनार के मुख्य अतिथि सह मुख्य प्रवक्ता आयुष श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में नए नए अवसर और तकनीकी ज्ञान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अपने कार्यरत कंपनी ए. सी.सी. लिमिटेड के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कंपनी के पूरे सिस्टम को जिसमे सीमेंट के लिए कच्चे पदार्थ से लेकर फाइनल आउटपुट प्रोडक्ट के बनने तक के कार्यप्रणाली को समझाया।

विज्ञापन
उन्होनें यह भी बताया कि ए. सी.सी. जैसे अन्य दिग्गज कंपनियों में नए रोजगार के अवसर को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।विद्यार्थियों ने भी कई रोचक सवाल कर अपने जिज्ञासा को शान्त किया। इस वेबिनार में सभी विभाग के विद्यार्थियों ने शिरकत की।
संस्थान के निदेशक बिजय सिंह ने बताया कि संस्थान अक्सर सेमिनार आयोजन करती आई है, परंतु इस कोरोना संकट काल के कारण ऑनलाइन सेमिनार (वेबिनार) का आयोजन किया गया।
वेबिनार के अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कौशल हंसराज, माइनिंग विभाग प्रमुख विष्णु दुबे, मैकेनिकल विभाग प्रमुख विशाल घोष, इलेक्ट्रिकल विभाग प्रमुख पिन्टू कुमार, सिविल विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार के सम्मिलत स्वर से हुआ। वेबिनार का संचालन मीडिया प्रमुख विपिन चौधरी ने किया।