पंचबा बुढवाआहर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हल्की बारिश में जमा हुआ पानी,ब्रिज पार करने वाले वाहनों को हो रही है परेशानी

गिरिडीह : जमुआ मुख्य मार्ग के पचंबा बुढवाआहर ओवरब्रिज के नीचे जमा बारिश का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां हल्की सी बारिश होने पर दो से तीन फुट पानी भर जाता है. जलजमाव के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं घटित होती रहती है, बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहनों वालों को हो रही है.

विज्ञापन
आवागमन के दौरान कई बाद दोपहिया वाहन के चालक जलजमाव में गिर जाते हैं. इस बाबत स्थानीय निवासी रवि कुमार, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, रोहित आदि ने बताया कि अभी तो हल्की-हल्की बारिश हो रही है तो यह नजारा है. जब पूरा बरसात होता है तो बहुत सारे लोगों को पता भी नहीं चलता है कि ओवरब्रिज के नीचे कितना पानी जमा है. जिस कारण बरसात के दिनों में अक्सर दुर्घटनाएं घटित होते रहती है. कई बार तो चारपहिया वाहन के शीशे तक पानी पहुंच जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को पहल करने की जरूरत है, ताकि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना घटित न हो.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

