
बेंगाबाद : मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित धावाटांड के समीप मारुति वैगनआर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल युवक की पहचान झलकडीहा निवासी फुचा सोरेन के पुत्र बिभीषन सोरेन और उनके साथी दिनेश सोरेन के रूप में हुई है।

विज्ञापन
घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है मारुति वैगनआर गिरिडीह से मधुपुर की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सिधी टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।