
गावां : प्रखंड स्थित बादीडीह में नाली के बहता गंदा पानी से ग्रामीण परेशान हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की है और बीडीओ से पहल की मांग की है। बादीडीह के ग्रामीणों का कहना है कि एक विशेष टोला द्वारा घर के नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहाया जा रहा है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इसके दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

विज्ञापन
कहा कि जब हमलोग उक्त टोला के लोगों को नाली का गंदा बहाए जाने का विरोध करते हैं तो सीधे सभी लोग गाली-गलौज एवं मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। कहता है कि सरकारी रास्ता है, नाली का पानी बहाने से कोई रोक नहीं सकता है। तुमलोगों को जहां जाना है वहां जाओ। हालांकि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया है। लेकिन कोई ध्यान तक नहीं दिया है।
उन्होंने बीडीओ से इस दिशा में पहल करने की मांग की है। इधर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि 15वें वित्त के अंतर्गत उक्त स्थान पर नाली की स्वीकृति मिल चुका है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।