
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सरिया : सरिया के पवित्र तीर्थस्थल राजदह धाम में बीतें दिनों एक साधु के साथ मारपीट की घटना से स्थानीय लोगों में उबाल है. लोग इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को इसी मुद्दे पर विभिन्न धार्मिक संगठन तथा राजनीतिक दल से जुड़े लोगों ने पैदल मार्च निकाला.
पैदल मार्च को लेकर लोग सबसे पहले ठाकुरबाड़ी मैदान में एकत्रित हुए और फिर विजय कुमार सिंह तथा अनूप कुमार पांडे के नेतृत्व में एक बैठक की. इसके बाद ठाकुरबाड़ी मैदान से अनुमंडल कार्यालय सरिया तक जोरदार नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर सरिया को एक आवेदन भी सौंपा.

विज्ञापन
अगुवायों ने कहा कि संत के साथ मारपीट घटना के सभी नामजद अभियुक्तों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो बाध्य होकर गुरुवार को सरिया में मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जबकि 5 मार्च को रांची दुमका मुख्य मार्ग को राजदह धाम के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन जाम कर दिया जाएगा.
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा के परमेश्वर मोदी ने भी राजदाह धाम में साधु संत पर हुए हमले की घटना की निंदा की है. उन्होंने इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
आवेदन में सत्येंद्र सिंह, मन्नू मोदी,वीरेंद्र यादव,कामदेव पांडेय,पोलो ठाकुर, धर्मेंद्र महतो, रामस्वरूप पासवान, विनोद साव, शंभू नाथ पांडे, मुंशी पासवान, दुलारी देवी, रीना देवी, बाबूलाल महतो, जागेश्वर मोदी सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.