
देवरी : थाना क्षेत्र नावाडीह में मवेशी चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि वक्त रहते लोग जग गए और चोरों को खदेड़ते हुए एक को दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 11 बजे तीन की संख्या में चोरों ने नावाडीह निवासी शिवदयाल यादव के घर से मवेशी चुराने का प्रयास क़िया। मौके पर अन्य मवेशियों की छटपटाहट सुन घर के लोग जग गए।इसके बाद हो हल्ला पर 2 चोर तो मौके से फरार हो गए। जबकि एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।

विज्ञापन
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद देवरी थाना एसआई अजय कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए चोर से पूछताछ की। पकड़ा गया शख्स खुद को भेलवाघाटी गरांग का बताया। उसका नाम अजित कुमार है। इसके बाद पुलिस टीम उसे अपने साथ ले गई।