गिरिडीह : राशन डीलरों द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला लगातार जिले के अलग- अलग इलाकों से सामने आ रहा है। शुक्रवार को ऐसी ही शिकायत लेकर हरसिंगरायडीह पंचायत के बुढियाडीह के लोग खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें आवेदन सौंपा।
कार्डधारियों का आरोप है कि राशन डीलर पद्मावती देवी के द्वारा हर महीना अनाज का घपला कर लिया जा रहा है। आरोप है कि सरकार के निर्देश पर जुलाई से नवंबर तक गरीबों को अंतोदय कार्ड के अलावे सामान्य कार्ड पर भी राशन देने का निर्देश हुआ था। लेकिन डीलर ने अब तक सिर्फ एक माह का चावल ही गरीबों को दी है ।बाकी के महीनों का चावल डीलर ने घपला कर लिया है।
आवेदन में गांव के सोनू कुमार, बाबूलाल दास, आशीष कुमार ,लक्ष्मी देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, गुड़िया देवी समेत अन्य कइयों ने हस्ताक्षर किया है और डीलर पर कार्रवाई की मांग की है।
इधर स्थानीय वार्ड पार्षद पप्पू रजक ने भी ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराया है साथ ही डीलर पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।