
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के खुटरीबाद गांव में शनिवार को बरातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पहले यहां बेंगाबाद मार्ग से गुजर रहे बाराती वाहन और ऑटो में टक्कर के बाद कहासुनी शुरू हुई। इसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मौके पर ग्रामीण भी इसमें कूद पड़े और फिर जमकर मारपीट हुई। घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 5 के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना है।

विज्ञापन
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। वहीं दोनों पक्षों के लोग को थाने बुलाया गया। जिसमें दोनों और से आवेदन देकर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वहीं घटना की जो तस्वीरें सामने आ रही है। उसमें लोग लाठी डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। जो वाकई गंभीर मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।