
तिसरी : तिसरी थाना अंतर्गत चंदौरी गांव में जीजा साली के साथ प्रेम प्रसंग की मामला को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को जमकर धुनाई कर दिया।जिससे जीजा ओर शाली दोनो घायल हो गया । जिसकी सूचना मिलते ही तिसरी थाना के ASI साधन कुमार ने शनिवार देर रात को जीजा रामचंद्र साव,साली व सास को तिसरी हॉस्पिटल लाकर दोनो को इलाज करवाया गया। इसके बाद पुलिस सभी को थाना ले गई।

विज्ञापन
बताया जाता है कि रामचंद्र साव का शादी चंदौरी के लखन साव के बेटी से कई वर्ष पहले हुई थी। रामचंद्र साव के पत्नी मायके में रह रही थी।जिसके कारण रामचंद्र साव का भी ससुराल में अक्सर आना जाना लगा रहता था।रामचंद्र साव जमुआ के केंदुआ गांव का रहने वाला है।शनिवार देर रात को ग्रामीणों ने जीजा को छोटी साली के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद धुनाई कर दी।