
गावां : बुधवार को गावां, मंझने, पटना, माल्डा और पिहरा समेत अन्य क्षेत्रों में आगामी मोहर्रम त्यौहार को शांति पूर्ण माहौल में लोगों से मनाने का अपील किया। इस संबंध में गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि मोहर्रम त्यौहार को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया है और लोगों से अपील है कि त्यौहार को शांति और सौहार्द्र माहौल में मनाए। कहा की शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन