विधावा महिला ने गंधर्व विवाह के बाद दूसरे पति पर छोड़ने का लगाया आरोप ,पंचबा थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

गिरिडीह :पंचबा थाना क्षेत्र के माथाडीह के रहने वाली एक महिला ने गांव के सूरज भुईया पर गरीबी का नाजायज फायदा उठा कर यौन शोषण का आरोप लगाया है महिला का आरोप है कि सूरज भुईयां ने उसके पति के मौत के बाद उससे गंधर्व विवाह किया था और 4 वर्षों से साथ में रह रहा था लेकिन अब सूरज भुईयां की मां मंदोदरी भुईनी के द्वारा उसके घर पर आकर साथ मारपीट की गई और अपने बेटे का दूसरा विवाह करने की बात कही जा रही है

विज्ञापन
महिला ने अपने पति पर गरीबी का फायदा उठाने और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।महिला का कहना है कि सूरज भुईयां की मां और उसके रिश्तेदार उनके बच्चों की हत्या करवाने की भी धमकी दे रहा हैं।