18 से 45 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का काम हुआ शुरू, शहर के 5 सेंटरों पर वैक्सीन लेने के लिये उमड़ा युवाओं का हुजूम

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र के पांच स्थानों पर शुक्रवार से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को कोरोना का नि:शुल्क वैक्सीन दिया जा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से पांच स्थान चयनित किये गये है जिसमें उपविकास आयुक्त का कार्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय, विवाह भवन, श्रम कल्याण केंद्र और बभनटोली स्थित श्रीराम भवन में वैक्सीन दिया जा रहा है.

विज्ञापन
सुबह से ही केंद्रों पर टीका लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां सबसे खास उत्साह युवा वर्ग के लोगों में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के युवक-युवतियां पहुंच कर टीका लगावा रहे हैं प्रशासन के द्वारा में टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का एलान का पालन करवाने के लिए खास व्यवस्था की गई है लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे इसके लिए केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है वही केंद्रों का गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निरीक्षण भी किया और केंद्रों पर वैक्सीनेशन कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया .