
जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित गोलोडीह मोड़ के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान पेटहंडी गांव निवासी सुखदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र बिनोद यादव के रूप में की गयी.

विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिनोद यादव अपने घर से कुछ घरेलु समान लेने के लिए अपने साइकिल से दुकान जा रहा था. इस बीच जमुआ से खोरीमहुआ की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना के बाद युवक को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया . इधर मौत की सूचना पाते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई. परिजनों ने जमुआ पुलिस से शव के पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने की अपील जमुआ पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
घटना की सूचना पर जमुआ विधायक केदार हाजरा ने सामुदायिक स्वाथ्य पहुंचकर मृतक परिवार को ढांढस बंधवाया. इस दौरान विधायक ने बीडीओ से मृतक के आश्रितों को योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया.