तिसरी : थाना क्षेत्र के केवटाटांड़ के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान राणाडीह निवासी मनोज रविदास के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज रविदास तिसरी चौक स्थित सीमेंट दुकान में काम करता था। सोमवार को वह गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल होकर केवटाटांड़ तक गया था। इसके बाद देर रात को वह अकेले वापस लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। वहीं मंगलवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया