बेंगाबाद मधुपुर मुख्य मार्ग के कर्मजोरा मोड़ के पास अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर,घटनास्थल पर ही हुई मोटरसाइकिल सवार की मौत

बेंगाबाद : मधुपुर मुख्य मार्ग के कर्मजोरा मोड के समिप शुक्रवार को अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। मृतक युवक की पहचान कारोडीह निवासी गोविंद साव के रूप में हुई है वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों में काफी आक्रोश था बताया जा रहा है

विज्ञापन
एंबुलेंस को फोन किए जाने के काफी देर बाद भी नहीं पहुंचा। इसके लिए लोगों ने घटना स्थल पर ही हंगामा शुरू कर दिया इसकी सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश,पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी नै लोगों को समझाने का काम किया।लेकिन लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है फिलहाल प्रशासन घटना स्थल पर किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए मोर्चा संभाले हुऐ है