तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया में शनिवार की शाम सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह निवासी सिकंदर पासवान के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि सिकंदर पासवान किसी काम से तिसरी के चंदौरी आया था. वापसी के दौरान बरमसिया मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होने से वह गिर पड़ा. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना कि सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.