
गावां : थाना क्षेत्र के करबला मोड़ के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक ऑटो बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि बेरिया निवासी लालू यादव पिता किशुन यादव उम्र 22 वर्ष शुक्रवार को गावां बाजार से सब्जी लेकर अपने रिश्तेदार के यहां घोसी जा रहा था। इसी बीच करबला मोड़ के पास बेंड बाजा व जेनरेटर लेकर आ रही एक ऑटो ने उसे अपने चपेट में ले लिया।

विज्ञापन
https://fb.watch/5l7UXg79Bx/
जिससे बाइक सवार युवक सड़क से कुछ दूर जाकर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं बाइक और ऑटो का कुछ भाग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस के सहयोग से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।