
बगोदर : जीटी रोड में गुरुवार हो हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बगोदर के मुस्लिम मोहल्ला निवासी ज्योति खान और मुजाहिद के रूप में की गई. घटना बगोदर-बिष्णुगढ सीमा क्षेत्र के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र स्थित नउवाडीह के समीप की है. जहां दोपहर 2 बजे के करीब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में मौके पर ही स्कूटी सवार दो युवकों मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया.

विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर बिष्णणुढ एसडीपीओ अनुज उरांव, सीओ रामबालक कुमार, बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जामकर्त्ताओं को समझा बुझाकर तथा लिखित आश्वासन देकर जाम हटवाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.