
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पपरावटांड स्थित ओपनकास्ट माइंस में मंगलवार को मधुमखी के हमले से दो लोग जख्मी हो गए।जिसमे एक कि हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। मंगलवार की दोपहर में ओपनकास्ट माइंस के पास बरगद के पेड़ पर लगे मधुमखियों के झुंड ने पेड़ के पास खड़े दो युवकों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के द्वारा युवकों पर हमला बोले जाने के बाद वहां आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

विज्ञापन
बरगद पेड़ के आसपास खड़े लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान मधुमक्खियों के हमले से ओपेनकास्ट माइंस में तैनात फिटर झुमा गोप गम्भीर रूप से घायल हो गया। मधुमखियों के हमले से घायल झुमा गोप का इलाज बनियाडिह सी सी एल अस्पताल में चल रहा है।