तिसरी : प्रखंड में अलग-अलग दो सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र में डा. जैनेंद्र के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सेठु राय को तिसरी चौक पर एक बाइक सवार धक्का मारकर भाग गया। जिसमे सेठु राय का बायां पैर फ्रेक्चर हो गया। वहीं खिजूरी से आने के क्रम में खिजूरी क्रेशर के पास बाइक असंतुलित होने से शशि मरांडी नामक व्यक्ति घायल हो गया।