
गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में गुरूवार को बच्चे की विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में दोनों पक्ष से 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामले में प्रथम पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके बच्चे के साथ पड़ोस के बच्चों में खेल खेल को लेकर हुई विवाद में मारपीट हो गई।

विज्ञापन
इधर दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि गांव से पुलिस के लौटने के बाद प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।