
भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने जिला परिवहन कार्यालय को सौंपा आवेदन
गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने शनिवार को जिला परिवहन विभाग को आवेदन सौंप कर आम लोगों के वाहनों को जांच करने के साथ-साथ तमाम सरकारी प्रशासनिक कार्यालय के वाहनों की भी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर ऐसा नहीं होता है तो भाकपा माले इसको लेकर आंदोलन करेगी.

विज्ञापन
कहा कि प्रशासन, डीटीओ, बिजली विभाग, नगर निगम समेत हर सरकारी वाहनों के भी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोरोना काल में सिर्फ आम जनता को ही चेकिंग के नाम पर तंग, तबाह क्यों किया जाता है. सरकारी विभाग के भी सभी वाहनों को चेक किया जाय कि उसका फिटनेश, इन्सुरेंस, रजिस्टेशन, प्रदुषण सर्टिफिकेट है या नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसे यदि दो तरफा काम किया जायेगा तो भाकपा माले इसका विरोध करेगी.