
गिरिडीह : कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में नगर भवन में सभी वैक्सिनेशन टीम को कोविड टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। तथा सुनियोजित तरीके से टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले में कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर 05 टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है।

विज्ञापन
जिसमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल, गिरिडीह, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,कल्याण डीह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरनी शामिल हैं। सभी टीकाकरण स्थल पर 05-05 वैक्सीनेटर की तैनाती की गई। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।
कहा कि जिले के सभी सेशन साइट्स पर टीकाकरण कार्य को लेकर समुचित तैयारी पूरी कर की गई है। वैक्सीन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील होकर अपने अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।