
गावां : फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर शुक्रवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सहिया, एएनएम व बीटीटी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से एमटीएस मो कमर उपस्थित थे। प्रशिक्षण में उपस्थित सहिया एएनएम व बीटीटी को सभी पंचायतों में फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि आगामी 23 से 27 अगस्त तक फाइलेरिया उन्नमूलन का विशेष अभियान चलेगा। जिसमें तीन दिन बूथ स्तर पर और दो दिन डोर टू डोर जाकर एल्बेंडाजोल व डीइसी आदि का वितरण करना है। इस दौरान फाइलेरिया के लक्षण व बचाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर बीटीटी राजदा खातुन, बीटीटी उषा देवी, डोली कुमारी, गुड़िया कुमारी, इंदु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रेणु देवी, रिंकी कुमारी, संजू कुमारी समेत अन्य कई उपस्थित थी।