
गावां : थाना क्षेत्र के अमतरो में मंगलवार की दोपहर अचानक चलते ट्रैक्टर से गिरकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के ही पटना निवासी शिवानंद साव के 35 वर्षीय पुत्र बबलू साव के रूप में की गई.

विज्ञापन
घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. हबीबुल्लाह खान ने उसका उपचार किया. मिली जानकारी के अनुसार वह अपने ट्रैक्टर से अमतरो से पटना वापस जा रहा था. इसी दौरान गावां – बासोडीह मुख्य पथ पर वह घटना का शिकार हो गया.