
पुलिस प्रशासन से हत्यारे दमाद को जेल में डालने कर रहा है फरियाद
गिरिडीह : अपनी बेटी के हत्यारे को सजा दिलवाने के लिए एक बाप दर बदर की ठोकरें खा रहा है।लेकिन सिस्टम उस बाप के दर्द को समझने के लिए तैयार नहीं है। दहेज के लिए देवरी थाना क्षेत्र के भलुवाही निवासी कपिलदेव महतो की पुत्री दीपमाला कुमारी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी थी। दीपमाला का विवाह बर्ष 2020 में बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के सोनेगांव निवासी रंजीत कुमार वर्मा के साथ हुई थी।

विज्ञापन
बीते 8 जुलाई को दीपमाला की हत्या ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दिया था। लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारे पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।इधर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पिता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पिता कपिलदेव महतो ने कहा की वह लगातार थाना पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं, इसके बावजूद भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल बेटी के हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे डालने की मांग की है।