तिसरी : शनिवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची भटक कर समाजसेवी इब्राहिम अंसारी के घर पहुंच गई।
बच्ची अपना नाम ऐश्वर्या और पिता का नाम नीरज बता रही थीl
कुछ गणमान्य लोग भी बच्ची के परिजनों को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए थेl तभी सोशल मिडिया में मामला वायरल हो जाने के कारण खबर तुरंत फैल गया। तब पता चला कि बच्ची तिसरी चौक बीएसएनएल कार्यालय में कार्यरत श्याम सुंदर प्रसाद की नतिनी है।
फिर इस प्रकार बच्ची अपने घरवालों से मात्र दो घंटे बाद ही मिल गई। बच्ची के नाना ने कहा की बच्ची कैसे इतनी दूर आई पता नहीं चल पाया। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया ।
रिपोर्ट – चन्दन भारती