
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। नामांकन के अंतिम दिन काफी संख्या में प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र के लिए निर्धारित केंद्र पहुंचे और अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसको लेकर सुबह से ही केंद्रों पर चहल पहल देखी गई। बता दें कि पहले चरण के लिए गिरिडीह, जमुआ और गांडेय प्रखंड में चुनाव होना है। अब 25 और 26 अप्रैल को स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी। वहीं 27 और 28 को नाम वापसी लिए का समय निर्धारित है। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन होगा और 14 मई को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा।
 
						
 
						 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 ---------------------
विज्ञापन 
---------------------
---------------------
विज्ञापन 
---------------------
 

 
