
गावां : थाना क्षेत्र के बेन्ड्रो गांव के समीप बुधवार को एक मारुति वैन पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को गावां सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां दो लोगों को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
बताया जाता है कि नवादा निवासी सकलदेव सिंह का पुत्र श्यामनंदन सिंह, कोडरमा निवासी केवल सिंह का पुत्र राधेश्याम और नवादा निवासी इंद्रेव सिंह की पत्नी कुंती देवी बुधवार को सभी नवादा से एक मारुति वैन में सवार होकर तिसरी के जमामो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बेंड्रों थाना के समीप दो पहिया वाहन ने मारुति वैन को चकमा दे दिया, जिससे मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।