
गिरिडीह : कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में बालक एवं बालिकाओं की 11वीं झारखंड राज्य सब जुनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह कॉलेज मैदान में हुआ।

विज्ञापन
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उप महापौर प्रकाश राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय सिंह,झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विपिन कुमार सिंह,अनिता सिंह,राम प्रवेश सिंह,मदन राय ,राजा हुसैन,अंगद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगीता में विभिन्न जिला से आये सभी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद नारियल फोड़ कर खेल की शुरुवात की गई।प्रतियोगिता में आये सभी अतिथियों को स्मिर्ति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।पहला मुकाबला बालिका वर्ग में बोकारो ओर खूंटी बालक वर्ग में बोकारो ओर लोहरदगा के बीच खेला गया।