
देवरी : जमुआ-चतरो मुख्य मार्ग स्थित खेदुवाडीह खरगडीहा के पास रविवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप वैन ट्रक के पीछे जा टकराई जिसके कारण पिकअप वैन में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया। वहीं इस घटना में पिकअप वैन में लदे तीन मवेशियों की भी मौत हो गई।
मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के गादी दिघी पंचायत अंतर्गत टोला टांड़ निवासी कांग्रेस राय के 26 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई। जबकि घायल रायडीह निवासी अरुण राय है।

विज्ञापन
घटना के बारे में बताया जाता है कि विकास अपने घर के लिए मवेशी को खरीद कर एक पिकअप वैन में ला रहा था। इसी क्रम में यह हादसा हो गया। मृतक परिवार में मुख्य कमाऊ सदस्य था। उसके चार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं।
इधर घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह,उप मुखिया दिवाकर राय समेत अन्य कई लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार का ढांढ़स बंधाया।