
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के कुरवातरी गांव के एक घर में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से लगभग 50 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। उक्त गांव निवासी दरोगी यादव के घर दोपहर लगभग बारह बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया व छत पर रखे धान लगे बिचाली तक पहुंच गया। परिजनों के द्वारा शोरगुल किए जाने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे व लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डीजल पंप की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घटना में बिचाली के अलावा लगभग दस क्विंटल धान, दरवाजा, कपड़ा व खपरैलनुमा घर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भुक्तभोगी ने वरिय पदाधिकारियों को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

