
गावां : गावां थाना क्षेत्र के पटना पंचायत स्थित भेलवा गांव में आग लगने की घटना में हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी। उक्त गांव निवासी संजय कुमार पिता स्व बालदेव प्रसाद यादव के घर में शनिवार की दोपहर अचानक बंद कमरे से धुआं निकलने लगा, घर के दरवाजे को जब खोला गया तो उसमें रखा सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। देखते ही देखते आग घर के कई भागों में फैल गया। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हुए वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया।

विज्ञापन
कमरे के अंदर बिचाली होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उक्त घटना में घर के अंदर रखा अनाज, कपड़ा फाटक, चौकी बरतन व नकदी समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उक्त घटना में भुक्तभोगी को लगभग डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना के बाद निवर्तमान जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी भेलवा गांव पहुंचे व भुक्तभोगी को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने भुक्तभोगी को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

