तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव में बीती रात तीन घरों में चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने उमेश यादव, शंकर राम और अशोक तुरी के घर से 2 मोबाइल, 4 हजार नगद और जेवरात की चोरी की है.
इस बाबत भंडारी मुखिया पिंकेश सिंह ने कहा कि भंडारी में पिछले कुछ दिनों में चोरी की यह पांचवी वारदात है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. शायद इस घटना में स्थानीय लोग ही संलिप्त हों. लिहाजा ग्रामीणों से अपील है कि अपने घर की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें.
इधर घटना की सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी. बताया गया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.