गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में झपटमार गिरोह काफी सक्रिय है. इसकी बानगी शुक्रवार को शहर के टावर चौक के पास देखने को मिली. दरअसल हुआ यूँ कि शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी पवन कुमार साव शुक्रवार को टावर चौक के समीप जामुन खरीद रहे थे. इसी दौरान एक युवक पास आया और थैला गिरा कर उसे उठाने के बहाने पॉकेट से मोबाइल निकालने लगा. मौके पर एहसास होते ही पवन सतर्क हुए और युवक को दबोच लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी धुनाई भी कर दी.
सूचना मिलते जी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर थाने ले गई. पकड़ा गया युवक खुद को बंगाल का रहने वाला और नाम महेश चौहान बता रहा है. इस बाबत भुक्तभोगी पवन कुमार साव ने बताया कि तीन महीने पूर्व भी स्टेशन रोड में सब्जी खरीदने के दौरान उच्चकों ने उनका मोबाइल टपा लिया था.