
गावां : गावां बाजार स्थित काली मंडा मंदिर के आचार्य कक्ष से देर रात चोरों ने लोहे की ग्रिल उखाड़कर चोरी कर ली है। बता दें कि मंदिर के आचार्य कक्ष से मंगलवार की देर रात कुछ चोरों ने दरवाजा के ऊपर लगा हुआ है लोहे की ग्रिल को उखाड़कर सभी अंदर घुस गए। इस बीच कक्ष में रखा हुआ बक्सा, गोदरेज का ताला तोड़कर पूजा समान समेत कई चीजों का चोरी कर लिया गया है। कक्ष में पूरा पूजा का सामान बिखड़ा पड़ा हुआ मिला। वहीं कक्षा में रखा हुआ चौकी को भी इधर उधर कर दिया गया है। घटना की सूचना गावां थाना पुलिस को समिति के सदस्यों द्वारा दे दी गई है।

विज्ञापन
बता दें कि उक्त कक्ष साल में दो बार ही पूजा के समय सिर्फ खुलता है। इस बार भी दुर्गा पूजा के समय ही कक्ष को खोला गया था। हालांकि किन-किन सामग्री की चोरी हुई है इसकी सटीक जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाया है। पूरी जानकारी आचार्य भवेश मिश्रा के आने के बाद ही मिल पाएगा।