
गावां : थाना क्षेत्र के तराय में देर रात एक दुकान से एल्बेस्टर के छत तोड़कर हज़ारों रुपए के संपत्ति की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि तराय निवासी हेमराज यादव रोज की तरह मंगलवार को रात भी अपने दुकान को बंद कर घर चले गए।

विज्ञापन
इसी बीच बुधवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के एल्बेस्टर का छत टूटा हुआ और दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। वहीं दुकान के गल्ला से पांच नकद, आटा, तेल, रिफाईन समेत कई समान गायब हैं। बाद में उन्होंने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर की है।