
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर में एक महिला ने फंदे से झूल आत्महत्या कर ली। मृतिका अनिल वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी अंजना महतो थी। परिजनों की मानें तो वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। इसी बीच कमरे के अंदर उसने पंखे से लटक कर जान दे दी।

विज्ञापन
इधर मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह की शिकायत आती है तो मामले की जांच की जाएगी।