
गावां : गावां प्रखण्ड में जागरूकता के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार इस कदर पकड़ ली है कि अब लोगों को न तो बरसात की चिंता है और न ही धूप की। बुधवार को दिनभर बारिश होती रही इसके बावजूद भी प्रखण्ड में टीकाकरण का आंकड़ा 1000 पार हो गया। बता दें कि अमन एकता कमेटी की बैनर तले आयोजित टीकाकरण शिविर में 306 लोगो ने टीका लिया, जबकि सैकड़ो लोग कतार में खड़े रह गए और वैक्सीन खत्म हो गया। समिति के अध्यक्ष मो मोफिज आलम ने कहा कि अमन एकता समाज कमेटी के द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का असर है कि आज वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग जिस तरह गलतफहमियों के शिकार बने हुए थे उसे अमन एकता समाज कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जा जाकर दूर किया है।

विज्ञापन
शिविर को सफल बनाने में इरफान आलम मो शोएब, मो यूसफ़, शाहबुद्दीन, मो नेजाम, मो मकीन, मो रउफ, जमाल उद्दीन, मो नसीम, मो तासीर, एज़ाज़ अहमद आदि लोगो की भूमिका सराहनीय रहा।