
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के परसन गांव में शनिवार को पेड़ काटने के दौरान मजदूर पर पेड़ का हिस्सा टूट कर गिर गया। जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर लातेहार जिला के बेंदी गांव निवासी राधेश्याम सिंह था।

विज्ञापन
घटना की सूचना पर बेंगाबाद थाना से एसआई सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाबत एसआई ने बताया कि पवन कुमार ठेकेदार द्वारा 24 मजदूरों को लगाकर लिप्ट्स का पेड़ कटाई कराए जाने की जानकारी मिली है। जांच कर आगे विधि सम्वत कार्रवाई की जाएगी।