
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था, वार्डों में ख़राब पड़े लाइटों की मरम्मती, कूड़े का उठाव समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले की एक टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची. इस दौरान टीम के द्वारा नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर कर समस्याओं को संज्ञान में देते हुए इसके निदान की मांग की.

विज्ञापन
मौके पर अगुवायों ने कहा कि नगर निगम जल्द जनसमस्याओं का निराकरण करें. कहा कि निगम में जिन 6 वार्डों को जोड़ा गया है. वहां अबतक कोई सुविधा नहीं दी गयी है. वहीं अन्य वार्डों की स्थिति भी ख़राब है. शाम होते ही गलियों में अँधेरा पसर जाता है. वहीं ठंड बढ़ती जा रही है मगर अबतक अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. नेताओं ने नगर निगम प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.
टीम में उज्जवल साव, अब्दुल, फुल देवी, पंकज साव, सरफराज आदि शामिल थे.

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

