तिसरी प्रखंड के +2 हाई स्कूल तिसरी बरहमसीया के शिक्षको द्वारा पुरानी पेंशन लागू करने को मांग को लेकर पेंशन बिल्ला लगाकर किया काम

तिसरी : प्रखंड के +2 हाई स्कूल तिसरी बरहमसीया के शिक्षको ने अपनी मांगों के समर्थन में पेंशन बिल्ला लगाकर अपना काम किया। शिक्षको ने बताया कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय घोषणा किया था कि हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू करेंगे।

विज्ञापन
लेकिन अबतक यह लागु नहीं हो पाया हैं। इसलिए हमलोग पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर पेंशन बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं !