जमुआ : थाना क्षेत्र के चुंगलाे स्थित कोड़ाडीह में एक दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 38 वर्षीय गणपत मंडल था।
घटना की सूचना पर जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गणपत मंडल घर में ही राशन दुकान चलाता था। परिजनों की मानें तो बीते 3 माह से दुकान ठीक से नहीं चल रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उसने ऐसा कदम उठा लिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर कोई आवेदन मिलता है तो जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।