
पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन
गावां : प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर मुसरी टोला में रविवार को बरसात का पानी सात-आठ घरों में तेजी से प्रवेश कर गया। पानी घर के अंदर जाने से लखन मुसहर, ब्रह्मदेव मुसहर, सुनील रविदास व मुकेश रविदास का मिट्टी व खपरैलनुमा छत भरभरा का जमींदोज हो गया। घर के अंदर रह रहे लोगों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। आस पास के कई घरों में बरसात का पानी भर जाने से भुक्तभोगियों को काफी नुकसान हुआ है। सड़क पर जमें पानी के कारण घर से निकलने के क्रम में एक बच्चा उसमें डूब गया, हलांकि आसपास के लोगों की तत्परता के कारण उसकी जान बच गयी। सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया।

विज्ञापन
संवेदक द्वारा नाली निर्माण में बरती गई है अनियमितता
ग्रामीणों की मानें तो लगभग पांच माह पूर्व उक्त मुहल्ले में नाली का निर्माण 14वें वित्त से करवाया गया था। नाली निर्माण के क्रम में ढलाई के समय छड़ के स्थान में बांस को बीच में फाड़कर डाला गया व उसपर ढलाई कर दी गई। बांस के सड़ते ही ढलाई नाली के अंदर गिरना प्रारम्भ हो गया, वहीं आसपास की मिट्टी से नाली पूरी तरह बंद हो गया है। बताया गया कि नाली के निकास द्वार को काफी संकीर्ण कर दिए जाने के कारण भी पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। मामूली वर्षा के बाद मुहल्ले में घंटों पानी जमा रहता है जिससे यहां के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है।
इधर, बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व विधायक राजकुमार यादव को उनके आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा व उचित कार्रवाई की मांग की। राजकुमार यादव ने कहा कि मामले को ले वे संबंधित पदाधिकारियों से बात करेंगे। दलित पिछड़े वर्गों कल्याण व विकास के लिए उनकी पार्टी सदैव तत्पर रहती है। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जायेगा। मौके पर पिंटू सुईयां , गीता देवी, तेतरी देवी, शांति देवी, पारो देवी, करमी देवी, बढ़न रविदास, बिगन रविदास, बुधनी देवी, सुनीता देवी समेत कई उपस्थित थे।