
गावां : गत दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से प्रखंड के आरागारो में एक गरीब परिवार का आशियाना उजड़ गया है। बता दें कि आरागारो निवासी मीना देवी पति अच्छवर मिस्त्री का घर देर रात बारिश से गिर गया। मीना देवी ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात अपने परिवार के साथ सभी लोग सोए हुए थे। इसी बीच रात में ही बारिश से घर गिरने लगा।

विज्ञापन
इसपर हमलोग किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कहा कि उनका नाम पीएम आवास योजना सेक डाटा में भी शामिल है। लेकिन आजतक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने बीडीओ से अंबेडकर आवास की मांग की है। कहा कि वे पूरे परिवार के साथ दूसरे के घरों में शरण लेने पर मजबूर हैं।