
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के ओझाडीह पंचायत स्थित बंदगारी गांव से एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला नजारा देखने को मिला. जहां तालाब के पास स्थित झाड़ियों में एक नवजात की किलकारी सुन काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. इस दरम्यान सभी नवजात को जन्म देने वाली कलयुगी मां को कोसते नज़र आए.

विज्ञापन
एक तरफ जहां जन्म देने वाली मां ने नवजात को ठुकरा कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय एक परिवार नवजात को लेकर घर ले आया. बताया गया कि प्यारी सिंह के घर की एक महिला ने ही नवजात की रोने की आवाज सुनी थी. फिलहाल वह उसे रखने के लिए तैयार है.